Wednesday, September 30, 2015

कुत्ता किसको चाहिए...






एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता 🐕चल रहा था
और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की लम्बी लाइन चल रही थी…

एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा, “भाईसाहब,
अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब लगरहा है
 यह किसकी अर्थी है…?

व्यक्ति ने जवाब दिया,
“यह मेरी पत्नी की अर्थी है,
और उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है…

राहगीर ने तुरन्त कहा,
 “क्या आप एक दिन के लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे…?
व्यक्ति बोला, “तुम्हें क्या लगता है,
अर्थी के पीछे चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं…
ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं…
जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ…

😜😝


 जय : मौसी, लड़का  MEDIA में काम करता है...

मौसी : हाय राम...!!! और कहीं कोशिश कर रहा है क्या ???

जय : कहाँ मौसी 5-6 साल  MEDIA में रहने के बाद कोई कंपनी लेती कहाँ है...

मौसी : हाय राम...!!! तो क्या 5-6 साल से MEDIA में ही है...

जय : हाँ. सोचता था 5-6साल में सैलरी hike होगी ही. आजकल तो सैलरी भी ज्यादा नहीं मिल रही है उसे...

मौसी : तो क्या सैलरी भी कम मिलती है...???

जय : अब Appraisal भी तो आसानी से कहाँ होता है मौसी...

मौसी : हाय हाय...!!! तो क्या Appraisal भी नहीं होता उसका...???

जय : सीनियर से लड़ाई करने के बाद Appraisal में अच्छी रेटिंग जो नहीं मिलती है, मौसी...

मौसी : तो क्या लड़ाई भी करता है...???

जय : अब देर रात तक घर जाने को ना मिले तो हो जाती है कभी कभी अनबन...

मौसी : तो क्या देर रात तक घर भी नहीं जता...???

जय : अब  MEDIA वाले की किस्मत में तो यही लिखा है मौसी...

मौसी : Salary रिवीजन कब होगा ???

जय : उसका पता लगते ही हम आपको खबर कर दे देंगे...!!!

जय : तो मैं रिश्ता पक्का समझूँ मौसी...???

मौसी : बेटा, कान खोल कर सुन ले ..
भले ही हमारी बसंती पान  वाले से शादी कर ले,
 MEDIA के एम्प्लोयी से सगाई भी नहीं करेगी..

😂😂😂

मोबाइल है तुम्हारे पास?
हां है भाई । अब तो सबके पास है।
इंडिया डिजिटल हो गया है।
बस बस और मत बोलो सिर्फ
रोटी के लिए 1 दबाएं
रोजगार के लिए 2 दबाएं
मकान के लिए 3 दबाएं
गाड़ी के लिए 4 दबाएं
दाल के लिए 5 दबाएं
चावल के लिए 6 दबाएं
फिर एक जगह खड़े रहे।
कोई न कोई धक्का दे ही देगा।

 भारत डिजिटल हो गया।

.........................................

प्रेमिका - अभी मत छुओ मुझे..
शादी के बाद जितना मर्ज़ी छूना....,
प्रेमी- ठीक है, अभी चलता हूँ..,
शादी हो जाए तो फ़ोन
करके बता देना...।।
😝😝😝😝😝😝😝