Saturday, August 1, 2015

latest on whatsapp




आप इसमें से कौन से वर्ग में आते है?

................................................

1. Whatsapp मुर्गा

रोज सबेरे, "गुड मोर्निंग"
के मैसेज देना और
लोगो को 'गुड मोर्निंग' बोल कर
जगाना इनका प्रिय काम है।
.............................

2. Whatsapp बाबा

ये सिर्फ भगवान के
ही मैसेज भेजते है और
प्रवचन करते फिरते है।

..........................................

3. Whatsapp चोर

ये लोग दूसरों का
मेसेज forward करते है!

.....................

4 . Whatsapp देवदास

ये लोग हमेशा दर्द भरे और
निराशाजनक कविता भेजते हैं
और
अपना दुःख दुनिया को दिखाके
लोगों को भी दुखी करते हैं।

........................

5. Whatsapp न्यूज रिपोर्टर

दुनिया में क्या हो रहा  है,
ऐसी न्यूज ये लोगों को भेजते हैं।

...............................

6. Whatsapp विदूषक

ये लोग उनकी जिंदगी में कितने भी दुखी चाहे हो लेकिन सबको
reply करते हैं और मैसेज भेज
कर के हंसते रहते हैं।
.......................................

7. Whatsapp
मौनी बाबा

ये लोग चुपचाप मैसेज पढते हैं
और reply कभी नहीं करते हैं।

............................

8. Whatsapp
विचार प्रचारक

ये लोग दूसरों के अच्छे विचार अपने मैसेज से लोगों तक पहुंचाने का प्रयत्न करते हैं,
स्वयं पालन नहीं करते।

...........................

9. Whatsapp कवि और कवियित्री

इनको कविता छोड़के
कुछ भी नहीं जमता है।
ये कविता भेज के लोगों
को बोर करते हैं।
..........................

10. Whatsapp चैटर

इनको चैट के
बिना कुछ नहीं आता है
और जमता भी नहीं .,
Always online.

...............................


11. Whatsapp बन्दर

ये लोग reply में कुछ भी
नहीं बोलते है सिर्फ हा हा
ही ही करते रहते है .

.........................................

12 . Whatsap कलेक्टर

ये लोग सिर्फ जाईन करते है
पर कभी मैसेज नहीं करत
सिर्फ ग्रुप जाईन कर घूमते है।
.................................


पड़ोसी: यार, तेरे घर से रोज हँसी की आवाज आती है...
इस खुशहाल ज़िंदगी का क्या राज है?

आदमी: मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है,
लग जाएँ तो वो हंसती है, ना लगे तो मैं हंसता हूँ..

भगवान की कृपा है
हँसी ख़ुशी जिंदगी गुजर रही है

...........................................


रिश्तेदार : तुम्हारी बहू कैसी है?
सास : बहुत मेहनती है,
दिन रात लगी रहती है।
-कैंडी क्रश के 268 लेवल पर पहुंच चुकी है।
-फेसबुक पर पांच हजार फ्रेंड्स और दस हजार फॉलोवर हैं।
-Whatsapp के 68 ग्रुप की एडमिन है, 16 पेज चला रही है।
सोच रही हूं बादाम देने लगूं
तो और तरक्की करेगी!

..........................................

250 ग्राम नीम के पत्ते लें |
इन्हें साफ करके एक बर्तन में रख दें।
1/2 लीटर साफ पानी एक बर्तन में लें और नीम के पत्ते उसमें डाल कर अच्छी तरह गर्म करें ।

फिर इसमें 3 दाने इलायची, थोड़ा सा पौदीना, थोड़ी सी दालचीनी और 4 दाने लोंग के डालें ।

जब पानी आधा रह जाए तब पानी को उतार कर छान लें।

ठंडा होने पर ये एक ग्लास पानी लेकर कुल्ली करें और 2 घूंट पी जाएं 
इससे खोपड़ी का  वो कीड़ा मर जाएगा , जो आपको काम-धंधे छुड़वा कर वॉट्सअप पे उलझाए रखता है |


....................................


पति ने फेसबुक स्टेटस अपडेट किया -
 15 Aug के शुभ अवसर पर,पतंग पर 
अपनी पत्नी का फ़ोटो चिपकाएं और 
अपने से दूर जाते देख,आनन्द लेवें।"

पत्नी ने तुरन्त कमेंट ठोका- 
 "और आनन्द दोगुना हो जाएगा जब 
पतंग किसी पराये पतंग से पेंच लडाएंगी।"

पति  Shocked 
पत्नी  Rocked

आज की नारी सब पर भारी
पंगा नही लेने का क्या

इन्हें भी जरूर पढ़िए....amitabshri.blogspot.com  bhootstoryworld.blogspot.com