🐪🐪🐪🐪 सौ ऊंट 🐪🐪🐪🐪
एक आदमी राजस्थान के किसी शहर में रहता था . वह ग्रेजुएट था और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था .
पर वो अपनी ज़िन्दगी से खुश नहीं था , हर समय वो किसी न किसी समस्या से परेशान रहता था और उसी के बारे में सोचता रहता था .
एक बार शहर से कुछ दूरी पर एक एक महात्मा का काफिला रुका हुआ था . शहर में चारों और उन्ही की चर्चा थी ,
बहुत से लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुँचने लगे ,
उस आदमी को भी इस बारे में पता चला, और उसने भी महात्मा के दर्शन करने का निश्चय किया .
👀
छुट्टी के दिन सुबह -सुबह ही उनके काफिले तक पहुंचा .
वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी , बहुत इंतज़ार के बाद उसका नंबर आया .
वह बाबा से बोला ," बाबा , मैं अपने जीवन से बहुत दुखी हूँ ,
हर समय समस्याएं मुझे घेरी रहती हैं , कभी ऑफिस की टेंशन रहती है ,
तो कभी घर पर अनबन हो जाती है , और कभी अपने सेहत को लेकर परेशान रहता हूँ ..
बाबा कोई ऐसा उपाय बताइये कि मेरे जीवन से सभी समस्याएं ख़त्म हो जाएं और मैं चैन से जी सकूँ ?
😇
बाबा मुस्कुराये और बोले , " पुत्र , आज बहुत देर हो गयी है मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर कल सुबह दूंगा .
लेकिन क्या तुम मेरा एक छोटा सा काम करोगे .?"
"ज़रूर करूँगा ..", वो आदमी उत्साह के साथ बोला .
☺
"देखो बेटा , हमारे काफिले में सौ ऊंट 🐪 हैं ,
और इनकी देखभाल करने वाला आज बीमार पड़ गया है , मैं चाहता हूँ कि आज रात तुम इनका खयाल रखो .
और जब सौ के सौ ऊंट 🐪 बैठ जाएं तो तुम भी सो जाना .",
ऐसा कहते हुए महात्मा👳 अपने तम्बू में चले गए ..
😴
अगली सुबह महात्मा उस आदमी से मिले और पुछा , " कहो बेटा , नींद अच्छी आई ."
"कहाँ बाबा , मैं तो एक पल भी नहीं सो पाया , मैंने बहुत कोशिश की पर मैं सभी ऊंटों🐪 को नहीं बैठा पाया ,
कोई न कोई ऊंट 🐪 खड़ा हो ही जाता .!!!", वो दुखी होते हुए बोला ."
😒
" मैं जानता था यही होगा .
आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि ये सारे ऊंट एक साथ बैठ जाएं .!!!",
" बाबा बोले .
😡
आदमी नाराज़गी के स्वर में बोला , " तो फिर आपने मुझे ऐसा करने को क्यों कहा "
😠
बाबा बोले , " बेटा , कल रात तुमने क्या अनुभव किया ,
यही ना कि चाहे कितनी भी कोशिश कर लो सारे ऊंट 🐪एक साथ नहीं बैठ सकते .
तुम एक को बैठाओगे तो कहीं और कोई दूसरा खड़ा हो जाएगा
😯
इसी तरह तुम एक समस्या का समाधान करोगे तो किसी कारणवश दूसरी खड़ी हो जाएगी ..
😨
पुत्र जब तक जीवन है ये समस्याएं तो बनी ही रहती हैं . कभी कम तो कभी ज्यादा .."
😱
"तो हमें क्या करना चाहिए ?" , आदमी ने जिज्ञासावश पुछा .
😳
"इन समस्याओं के बावजूद जीवन का आनंद लेना सीखो .
कल रात क्या हुआ , कई ऊंट 🐪 रात होते -होते खुद ही बैठ गए ,
कई तुमने अपने प्रयास से बैठा दिए , पर बहुत से ऊंट 🐪 तुम्हारे प्रयास के बाद भी नहीं बैठे .
और जब बाद में तुमने देखा तो पाया कि तुम्हारे जाने के बाद उनमे से कुछ खुद ही बैठ गए ..
कुछ समझे ..
😊
"समस्याएं भी ऐसी ही होती हैं , कुछ तो अपने आप ही ख़त्म हो जाती हैं ,
कुछ को तुम अपने प्रयास से हल कर लेते हो .
और कुछ तुम्हारे बहुत कोशिश करने पर भी हल नहीं होतीं ,
ऐसी समस्याओं को समय पर छोड़ दो .
😶
उचित समय पर वे खुद ही ख़त्म हो जाती हैं ..
और जैसा कि मैंने पहले कहा . जीवन है
तो कुछ समस्याएं रहेंगी ही रहेंगी ..
पर इसका ये मतलब नहीं की तुम दिन रात उन्हीं के बारे में सोचते रहो .🙇
ऐसा होता तो ऊंटों 🐪की देखभाल करने वाला कभी सो नहीं पाता..
समस्याओं को एक तरफ रखो और जीवन का आनंद लो.
😊
चैन की नींद सो .
😴
जब उनका समय आएगा वो खुद ही हल हो जाएँगी"...
😊
बिंदास मुस्कुराओ 😊क्या ग़म हे,..
ज़िन्दगी में टेंशन😁 किसको कम हे..
अच्छा 😍या बुरा 👹तो केवल भ्रम हे..
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी😊 कभी गम 😒हैं ।
👏👏🙏👏👏