Tuesday, July 28, 2015

LEARN WITH FUN on whatsapp




             


.................................................................................................................

कपडे हो गये छोटे
लाज कहा से आएँगी
अनाज हो गया हाइब्रेड
ताकत कहां से आएँगी
फूल हो गया प्लास्टिक का
सुगंध कहां से आएँगी
चेहरा हो गया मेकअप का
रूप कहा से आएँगा
मास्टर हो गये ट्यूशन के
विद्या कहां से आएँगी
भोजन हो गए हॉटेल के
तंदुरुस्ती कहां से आएँगी
प्रोग्राम हो गये केबल के
संस्कार कहां से आएँगे
आदमी हो गये पैसों के
दया कहां से आएँगी
और कड़वा सच तो ये है
भक्ति करने वाले हो गये
मतलबी और स्वार्थी,
भगवान कहां से आएँगे..


....................................................

संता को एक लावारिस बंदर मिला। वह उसे पुलिस स्टेशन ले गया।

इंस्पेक्टर ने कहा: इसे चिड़ियाघर ले जाओ।

संता दूसरे दिन बंदर के साथ
बस स्टॉप पर खड़ा था।

इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा: इसे चिड़ियाघर लेकर नहीं गए?

संता: कल ले गया था। बहुत घूमे और बड़ा मजा भी आया! आज कुतुब मीनार जा रहे है।

...............................................................................

3 बच्चों वाली एक विधवा औरत ने ..........
3 बच्चों वाले एक आदमी से शादी कर ली..
शादी के बाद दोनों के फिर 3 बच्चे
हो गये........
1 दिन घर में बच्चों की ज़बरदस्त लड़ाई
हो गयी..
पत्नी ने पति को फोन लगाया और
बोली,------------
"सुनते हो जी, जल्दी घर आ जाओ..
आपके बच्चे और मेरे बच्चे मिल कर..........
हमारे बच्चों को मार रहे हैं..."


......................................................................................................
पति सोफे पे पसरा था
पत्नी ने पति को सर पे डंडा मारा

पति... क्यों मारा यार!
पत्नी... तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची
मिली जिसपर 'जूली' लिखा था
पति... अरे यार वो रेस की घोड़ी  है
पिछले सन्डे रेस खेलने गया था।
पत्नी... सॉरी।

चार दिन बाद जब पति घर में घुसा
तो भड़ से फिर से डंडा पड़ा

पति... अब क्यों मारा!!!
पत्नी... घोड़ी का फोन आया था


.............................................................
पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात बीयर के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना"

इन्हें भी जरूर पढ़िए....amitabshri.blogspot.com  bhootstoryworld.blogspot.com