अगर मेरे पास एक रुपया है और आपके पास भी एक रुपया है और...
हम एक दूसरे से बदल लें तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा।
अगर मेरे पास एक अच्छा विचार है और...
आपके पास एक अच्छा विचार है और..
दोनों आपस में बदल लें तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे!
है न ……!!
तो अच्छे विचारों का आदान प्रदान जारी रखिये...
और अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये ।
🚩☝मंजिल वही, सोच नई🚩
.....................................................................
1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
उत्तर- ''मां''
2- सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है?
उत्तर- "कपास का फूल"
3- सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है?
उत्तर- वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध
4-सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी?
"वाणी की"
5- सर्वश्रेष्ठ दूध?
"मां का"
6- सबसे से काला क्या है?
"कलंक"
7- सबसे भारी क्या है?
"पाप"
8- सबसे सस्ता क्या है?
"सलाह"
9- सबसे महंगा क्या है?
"सहयोग"
10-सबसे कडंवा क्या है?
उत्तर- "सत्य".
.....................................................................
मनुष्य कितना मूर्ख है |
👉प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
👉पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
👉दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
👉प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
👌.........और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
👉क़दर किरदार की होती है,
वरना...
कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है!!
.ये भी पढ़िए..for ghost- bhootstoryworld.blogspot.com for fun- whatappup.blogspot.com