Tuesday, August 18, 2015

learning message on whatsapp





reality of life

अगर Wife न मिलती तो कभी यकीन नहीं होता की .......,
अजनबी लोग भी अपनों से ज्यादा प्यारे हो सकते हैं ।
 लोग कहते हैं.....
"हाथों की लकीरें अधूरी हों तो किस्मत में Wife नहीं होती।"
लेकिन सच यह है कि,
"हाथों में Wife का हाथ हो तो लकीरों की भी जरूरत नहीं होती"
...................

समर्पित सभी प्यारी सी पत्नियों को...
आखिर पति के लिए
पत्नी क्यों जरूरी है??
मानो न मानो
.
जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हें
कभी अकेला नहीं छोड़ेगी।।
.
हर वक्त, हर दिन तुम्हें तुम्हारे अन्दर
की बुरी आदतें छोड़ने को कहेगी।।
.
हर छोटी छोटी बात पर तुमसे
झगड़ा करेगी, परंतु ज्यादा देर
गुस्सा नहीं रह पाएगी।।
.
तुम्हें आर्थिक मजबूती देगी।।
.
कुछ भी अच्छा ना हो फिर
भी तुम्हें यही कहेगी- चिन्ता मत
करो, सब ठीक हो जाएगा।।
.
तुम्हें समय का पाबंद बनाएगी।।
.
यह जानने के लिए कि तुम क्या कर
रहे हो, दिन में 15 बार फोन करके
हाल पूछेगी।.
.
कभी कभी तुम्हे खीझ
भी आएगी पर सच यह है कि तुम कुछ
कर नहीं पाओगे।।
..
चूंकि पत्नी ईश्वर का दिया एक
स्पेशल उपहार है, इसलिए
उसकी उपयोगिता जानो और
उसकी देखभाल करो।।
ये मैसेज हर विवाहित पुरुष के
मोबाइल में होना चाहिए,
ताकि उन्हें
अपनी पत्नी के महत्व
का अंदाजा हो

अंत में हम दोनों ही होंगे !!!.

भले ही झगड़ें, गुस्सा करें,
एक दूसरे पर टूट पड़ें
एक दूसरे पर दादागिरी करने के
लिए, अंत में हम दोनों ही होंगे...

जो कहना है, वह कह ले
जो करना है, वह कर ले
एक दूसरे के चश्मे और
लकड़ी ढूंढ़ने में,
अंत में हम दोनों ही होंगे

मैं रूठूं तो तुम मना लेना,
तुम रूठो तो मैं मना लूंगा
एक दूसरे को लाड़ लड़ाने के लिए..
अंत में हम दोनों ही होंगे

आंखें जब धुंधली होंगी,
याददाश्त जब कमजोर होगी
तब एक दूसरे को एक दूसरे
में ढूंढने के लिए,
अंत में हम दोनों ही होंगे

घुटने जब दुखने लगेंगे,
कमर भी झुकना बंद करेगी
तब एक दूसरे के पांव के नाखून काटने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

"अरे मुुझे कुछ नहीं हुआ,
बिलकुल नॉर्मल हूं"
ऐसा कह कर एक दूसरे को
बहकाने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे

साथ जब छूट जाएगा,
विदाई की घड़ी जब आ जाएगी
तब एक दूसरे को माफ करने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे......

learning message


Are we earning to pay builders and interior designers, caterers and decorators?

Whom do we want to impress with our highly inflated house properties & fat weddings?

Do you remember for more than two days what you ate at someone's marriage?

Why are we working like dogs in our prime years of life?

How many generations do we want to feed?

Most of us have two kids. Many have a single kid.

How much is the "need" and how much do we actually "want"??
Think about it.

Would our next generation be incapable to earn, that we save so much for them!?!

Can not we spare one and a half days a week for friends, family and self??

Do you spend even 5% of your monthly income for your self enjoyment?
Usually...No.

Why can't we enjoy simultaneously while we earn?

Spare time to enjoy before you have slipped discs and large prostates.

We don't own properties, we just have temporary name on documents.

GOD laughs sarcastically, when someone says,
"I am the owner of this land"!!  

Do not judge a person only by the length of his car.

Many of our science and maths teachers were great personalities riding on scooters!!  

It is not bad to be rich, but it is very unfair, to be only rich.

Let's get a LIFE, before life gets us, instead....
Superb msg guys !!!
Only one life to live. Enjoy and live !!!

Husband wife per jokes kitne bhi hon, but fact yahi hai...